Jaunpur News: आटो पलटने से चार लोग गम्भीर रूप से घायल
सोनू गुप्ता @ नया सवेरा
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के यादव नगर बाजार में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ऑटो रिक्शा पलट गया जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जमालापुर चौकी क्षेत्र के यादव नगर बाजार में गंधौना निवासी अरविंद मिश्रा अपनी बाइक से जा रहे थे। अचानक वह हाईवे पर आ गये, उसी समय सामने से तेज रफ्तार में एक ऑटो रिक्शा आ रही थी। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।
हादसे में ऑटो सवार अच्छे लाल शर्मा, उनकी पत्नी सुधा शर्मा, बेटा सनी शर्मा तथा बाइक सवार अरविंद मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सुरेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य कराये। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल अरविंद मिश्रा को बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

