Jaunpur News: हैदरपुर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर चस्पा की नोटिस
विकास यादव @ नया सवेरा
नौपेड़वा, जौनपुर। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के हैदरपुर बाजार में स्थित देवी मेडिकल स्टोर पर बुधवार को पहुँचे ड्रग इंस्पेक्टर रजत पाण्डेय ने पुलिस टीम के साथ मेडिकल स्टोर खुलवाकर जांच किया। करीब डेढ़ घन्टे तक चली जाँच के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर ने कुछ दवाइयों की सैम्पल लिया।
बता दें कि बीते बुधवार को उक्त गांव निवासी शिवपूजन यादव का 8 वर्षीय पुत्र युग यादव की सुबह 8 बजे पेट में दर्द होने की शिकायत पर हैदरपुर एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां पहुँचे थे। अस्पताल बन्द होने पर परिजन उक्त चिकित्सक से फोन पर वार्ता कराया तो मेडिकल स्टोर ने सुई व दवा दे दिया।
आराम न होने पर परिजन शहर स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गये। वहां से भी आराम न मिलने पर वाराणसी ले गये जहां इलाज के दौरान बालक की अगले दिन गुरुवार को मौत हो गई। परिजन शाम को 6 बजे शव बाजार में रखकर बक्शा लोहिन्दा मार्ग को जाम कर बवाल काटा।
डीएम के आदेश पर करीब 4 बजे तेजीबाजार पुलिसकर्मियों के साथ बन्द मेडिकल स्टोर पर पहुँचे इंस्पेक्टर ने काफी मशक्कत के बाद मेडिकल संचालक देवी प्रसाद के परिजनों को बुलवाकर उनकी मौजूदगी में स्टोर खुलवाया। इस दौरान किसी को भी नजदीक नहीं आने दिया गया। थानाध्यक्ष सतेंद्र भाई पटेल ने बताया कि मेडिकल स्टोर की जांच करने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने नोटिस भी चस्पा करते हुए कुछ दवाइयों की सेम्पलिंग भी किया। वहीं ड्रग इंस्पेक्टर के आने की सूचना मिलते ही आस-पास के सभी मेडिकल स्टोर संचालक धड़ाधड अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गये।


