Jaunpur News: चौकी के निर्माण से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था होगी सुदृढ़: रमेश
विधायक ने सरायमोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी का किया लोकार्पण
डा. प्रदीप दूबे @ नया सवेरा
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायमोहिउद्दीनपुर में नवनिर्मित पुलिस चौकी का लोकार्पण बुधवार को वेदमंत्रों के बीच स्थानीय विधायक रमेश सिंह ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर श्री सिंह विधायक ने कहा कि चौकी की स्थापना से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। पुलिस और जनता के सहयोग से ही अपराध नियंत्रण और शांति कायम रह सकती है। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने चौकी निर्माण में मिले जनसहयोग की सराहना करते हुये विधायक से भविष्य में सहयोग की अपेक्षा जताई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक दिन के लिय प्रधानाचार्या बनीं छात्रा तनुश्री
उन्होंने प्रमुख प्रतिनिधि डाॅ. उमेश चन्द्र तिवारी की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयास से चौकी परिसर के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य पूरा होना विकास के प्रति उनके संकल्प का प्रमाण है। चौकी प्रभारी अरविंद यादव ने चौकी निर्माण में स्थानीय ग्राम प्रधानों व नागरिकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं थाना प्रभारी यजुवेन्द्र सिंह ने कहा कि चौकी संचालन से क्षेत्र में गश्त, जनसंपर्क और शिकायत निस्तारण की गति में तेजी आएगी। पुलिस जनता के सहयोग से ही अपने कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन कर सकती है।
कार्यक्रम के समापन पर थाना और चौकी प्रभारी ने संयुक्त रूप से आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान, प्रबुद्धजन, उपनिरीक्षक, आरक्षीगण आदि मौजूद रहे।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)