Jaunpur News: कलाम: सशक्त भारत के सपनों का है आधार : ज्ञान प्रकाश सिंह

सशक्त भारत के नायक है कलाम : लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह 

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न और मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज जौनपुर के सौदागर हाल में एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का योगदान विषय पर एक भव्य एवं गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. एम. हसीन खान सुहेलदेव विश्वविद्यालय, प्रो. बाला लखेन्द (बीएचयू) और विदेश ब्रुनेई के समाजसेवी अहमद शमीम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह ने की।

मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि डॉ. कलाम केवल वैज्ञानिक नहीं, बल्कि समाजसेवा के प्रतीक थे। उन्होंने यह सिखाया कि सच्ची मिसाइल वह है जो ज्ञान, चरित्र और सेवा की शक्ति से समाज को ऊँचाइयों तक पहुँचाती है। कार्यक्रम के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि सशक्त और मजबूत भारत की असली पहचान कलम है। मिसाइल मैन डॉ. कलाम ने दिखाया कि अनुशासन, देशप्रेम और विज्ञान के संगम से ही आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है।

विशिष्ट अतिथि प्रो. एम. हसीन खान ने कहा कि डॉ. कलाम ने सीमित संसाधनों में भी भारत को वैश्विक पहचान दिलाई और यह दिखाया कि दृढ़ संकल्प और निष्ठा से असंभव भी संभव हो सकता है। प्रो. बाला लखेन्द ने कहा कि डॉ. कलाम केवल वैज्ञानिक ही नहीं, बल्कि सच्चे शिक्षक थे, जिन्होंने शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का सबसे प्रभावशाली अस्त्र बताया। समाजसेवी अहमद शमीम (ब्रुनेई) ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में हर नागरिक की भूमिका होती है, जब युवा सेवा, अनुशासन और जिम्मेदारी को अपनाते हैं, तभी भारत सशक्त बनता है।

प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर ने स्वागत संबोधन में कहा कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जीवन शिक्षा, विज्ञान, अनुशासन और चरित्रबल का प्रतीक रहा है। मिसाइल मैन के रूप में उन्होंने भारत को तकनीकी दृष्टि से सशक्त बनाया और युवाओं में आत्मविश्वास एवं जिम्मेदारी की भावना जगाकर उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) और स्काउट-गाइड के मेधावी विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली आकृति जायसवाल तथा पीआरडी परेड में सम्मिलित होने वाली ज्योति यादव और प्रियंका यादव को भी सम्मानित किया गया। संचालन अहमद अब्बास खान ने किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक दिन के लिय प्रधानाचार्या बनीं छात्रा तनुश्री

इस अवसर पर मोहम्मद नासिर खान, राधेश्याम सिंह मुन्ना, कीर्ति पांडेय, डॉ. जितेन्द्र यादव, डॉ. नगमा यासमीन, इशान खान, डॉ. शहनावज खान, डॉ. कमरूद्दीन शेख, डॉ. जीवन यादव, आर.पी. सिंह, डॉ. राजिया, डॉ. ममता सिंह, डॉ. शाहिदा परवीन, डॉ. प्रेमलता गिरी, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. विवेक विक्रम, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. तरन्नुम, डॉ. तबस्सुम, डॉ. अरविंद यादव, डॉ. अब्दुल हलीम हाशमी, डॉ. सतीश दुबे, डॉ. अनिरुद्ध सिंह, तकरीम फातमा, डॉ. सरिता सिंह, उमरा खान, राजन पांडेय, सुमित सिंह, शमिता बुद्धा, अनुराग यादव, अंकित यादव, आदित्य मिश्रा, सुजीत प्रजापति, अंशुमान शाह एवं हर्ष यादव सहित महाविद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। आस्था सिंह और रश्मि मौर्या ने योगा के आसन के करतबों का प्रदर्शन किया।

सभी ने कॉलेज प्रशासन के प्रयासों और सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का सपना — एक सशक्त, आत्मनिर्भर और शिक्षित भारत — तभी साकार होगा जब हर नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा और तंत्र ईमानदारी से करे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

कल्याण ज्वेलर्स  JAUNPUR-UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 91516 66733
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें