Jaunpur News: एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
जौनपुर। सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रथम सत्र में डा संजय श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी विभाग) बरदह ,आजमगढ़ मुख्य वक्ता रहे। आपने विविध आयाम पर प्रकाश डाला। विषय प्रवर्तन हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डा रोहित सिंह ने किया। द्वितीय सत्र साहित्योत्सव मे काव्य पाठ का आयोजन था, जिसमें गजलकार साहित्य कार अमृत प्रकाश ने अपने गजल से तथा साहित्य कार कथा कार महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर धीरेन्द्र कुमार पटेल ने साँप, कविता तथा अनेकानेक समस्याओं पर आधारित स्वरचित कविता का वाचन किया।
हिंदी विभाग की सहायक आचार्य डा पूनम श्रीवास्तव ने धरा की व्यथा तथा विद्यार्थी कविता का वाचन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील प्रताप सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्रों को जागरूक किया। कार्यक्रम के समापन में डा रेखा मिश्रा सहायक आचार्य हिंदी विभाग ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर धीरेन्द्र कुमार पटेल (विभागाध्यक्ष हिंदी) ने किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति रहना चाहिय समर्पित: एसडीएम
![]() |
| विज्ञापन |
.jpg)
.jpg)
