Jaunpur News: पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
डा. प्रदीप दूबे @ नया सवेरा
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक हरेराम यादव एवं हेड कांस्टेबल महफूज हाशमी, कांस्टेबल ओम प्रकाश यादव थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे।
उसी समय वाञ्छित अभियुक्त की थाना क्षेत्र के डीएम ढाबा के पास होने की विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान क्षेत्र के डीह असरफाबाद गांव निवासी गुफरान पुत्र मोहम्मद रफीक के रूप में हुई। गौरतलब है कि उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) (A) , 299, 353 (2), 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज था। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को चालान न्यायालय भेज दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

