Jaunpur News: दुबई से घर लौट रहा युवक एयरपोर्ट से लापता

अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान

डा. प्रदीप दूबे @ नया सवेरा 

सुइथाकला, जौनपुर। संयुक्त अरब अमीरात के रास-अल-खैमा शहर से सोमवार को वापस घर लौट रहा युवक बाबतपुर एयरपोर्ट से लापता हो गया। किसी अनहोनी की आशंका से हलकान परिजनों ने थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर खोजबीन की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मिसिरपुर गांव निवासी राजन पासवान रोजी-रोटी के सिलसिले में संयुक्त अरब अमीरात के रास-अल-खैमा में रहते थे। पिछले दो वर्षों से वे वहीं पर थे। 

सोमवार को वह अपने घर आने के लिए इंडिगो की फ्लाइट से निकले किंतु घर नहीं पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी फुटेज में वे एयरपोर्ट से तो बाहर आते दिखे किंतु इसके बाद लापता हो गए। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की पर जब कहीं कोई पता नहीं चला तो थक हारकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। पहले तो पुलिस ने मामला दर्ज करने में ही आनाकानी की लेकिन बाद में पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देश पर बुधवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई। लापता हुए राजन के पिता सिकंदर पासवान कोलकाता रहते हैं। घर पर सिर्फ राजन की मां सावित्री देवी, दादा किशोर पासवान, भाभी व एक छोटा भाई साजन मौजूद है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें