Jaunpur News: सोनाली को यूपी महिला टीम की कप्तानी मिलने पर दी गई बधाई
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के लोकापट्टी गांव निवासी पूर्व प्रधान हरेंद्र कुमार सिंह की बेटी सोनाली सिंह को यूपी महिला सीनियर क्रिकेट टीम की कप्तान बनाएं जाने की जानकारी मिलते ही बधाइयों का तांता लग गया। लोगों ने बधाई देते हुए उसकी सफलता की कामना की है। सोनाली को महिला सीनियर टी-20 टीम की कमान मिली है। सोनाली सिंह ऊपरी क्रम की बल्लेबाजी के अलावा उपयोगी मीडियम पेसर भी है। वह सेज ग्राउंड की प्रशिक्षु भी है। सोनाली का बचपन से ही क्रिकेट के प्रति दीवानगी थी। वह गांव की फील्ड से प्रैक्टिस कर जुनून व जज्बे के साथ इस मुकाम पर पहुंची है। उसके चयन पर प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, प्रधानाचार्य मनोज सिंह, डॉ. नृपेंद्र सिंह, रवींद्र नाथ सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि घनश्याम सिंह सहित अन्य लोगों ने उसकी सफलता पर बधाई दी है।

