Jaunpur News: बाबा इंद्रदेव हरिदास एजुकेशनल इंस्टीट्यूट गाज़ीपुर को पराजित कर मडियाहू पीजी कॉलेज बना चैंपियन
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं। मडियाहू पीजी कॉलेज परिसर में संपन्न हुए विश्वविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता 2025 --2026 में मडियाहू पीजी कॉलेज ने 42 अंक पाकर बाबा इंद्रदेव हरिदास एजुकेशनल इंस्टीट्यूट गाजीपुर को पराजित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पाने वाली टीम को कुल 16 अंक प्राप्त हुए तीसरा स्थान मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर ने प्राप्त किया। इस महिला कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एस के पाठक ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया।
विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अपूर्व तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को उत्साहित करते हुए कहा की की यही छात्राएं महिला कबड्डी के क्षेत्र में भारतवर्ष की भविष्य है ।इनमें से ही कुछ खिलाड़ी भारतीय टीम का कल प्रतिनिधित्व करेगी। खेलकूद विभाग के प्रभारी डॉ. उमेश राव ने उपस्थित सभी टीमों के प्रति आभार व्यक्त किया। सह प्रभारी डॉक्टर अरुण कुमार ने पूरे कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन किया। महत्वपूर्ण है कि इन्हीं टीमों में से सबसे अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम बनाई जाती है जो कल स्टेट लेवल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ प्रस्थान करेगी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सोनाली को यूपी महिला टीम की कप्तानी मिलने पर दी गई बधाई
![]() |
| विज्ञापन |


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)