BREAKING

Jaunpur News: आईआईटी से प्रशिक्षित शिक्षक अब बच्चों को सिखाएंगे एआई और कोडिंग

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। प्रदेश में चल रहे आधारभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान की तर्ज पर एलिमेंट्री एजुकेशन में अब बच्चे डिजिटल लिटरेसी और और कंप्यूटेशनल थिंकिंग में भी दक्ष होंगे, विकसित भारत को गति प्रदान करने के लिए एससीईआरटी लखनऊ, आईआईटी कानपुर द्वारा संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण में प्रत्येक जनपद के 5 पीएमश्री तथा 5 उच्च प्राथमिक /कंपोजिट विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इसके द्वितीय चरण में आईआईटी कानपुर में 3 से 7 अक्टूबर तक जनपद के 5 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इनमें मछलीशहर से डॉ. संतोष तिवारी, सिकरारा से सुशील उपाध्याय, करंजाकला से सतीश मौर्य, जलालपुर से पूजा मालवीय, मनीषी श्रीवास्तव शामिल रही। 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में इन अध्यापकों को एआई, कोडिंग, चैट जीपीटी, जैमिनी एआई, एमएस आफिस, पाइथन, एमएस आफिस पर प्रशिक्षण दिया गया। कानपुर आईआईटी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन अनुसंधान व नवाचार के लिए प्रसिद्ध है। प्रशिक्षित अध्यापक अपने विद्यालय के बच्चों को कंप्यूटर कोडिंग व एआई में निपुण बनायेंगे। 

ऑफलाइन प्रशिक्षण के बाद सात सप्ताह का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यालय में डिजिटल लिटरेसी का शुभारंभ किया जाएगा। यह प्रशिक्षण मुख्यमंत्री की ग्रामीण परिवेश से आने वाले बच्चों में डिजिटल लिटरेसी बढ़ाने संबंधी महत्वपूर्ण योजना का हिस्सा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक व गूगल जैमिनी एआई, चैट जीपीटी को कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षण प्रशिक्षण में जोड़ा जाएगा। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बाबा इंद्रदेव हरिदास एजुकेशनल इंस्टीट्यूट गाज़ीपुर को पराजित कर मडियाहू पीजी कॉलेज बना चैंपियन

इसका उद्देश्य शिक्षण को अधिक रोचक, संवादात्मक और व्यक्तिगत बनाना है। आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने बताया कि अब शिक्षक और विद्यार्थी दोनों को एआई आधारित डिजिटल सहायक की सुविधा मिलेगी। ये उपकरण विद्यार्थियों के सवालों का तुरंत उत्तर देंगे कठिन विषयों को सरल भाषा में सीखायेंगे। सीखने के गति के अनुसार सामग्री प्रस्तुत करेंगे।

एससीईआरटी के निदेशक ने कहा कि एआई अब शिक्षा का साथी बनने जा रहा है, शिक्षा का विकल्प नहीं बल्कि सहयोगी के रूप में कार्य करेगा। जेमिनी एआई जटिल गणितीय या वैज्ञानिक सिद्धान्तों को चित्रों, एनीमेशन और उदाहरणों के माध्यम से समझायेगा। छात्र सवाल पूछ सकेंगे और एआई उनके स्तर के अनुरूप उत्तर देगा। इस प्रकार गणित और विज्ञान में उदाहरण आधारित अध्ययन में सहायता मिलेगी। यह पहल उत्तर प्रदेश को एआई आधारित शिक्षा की दिशा में अग्रणी राज्य बना सकती है। आईआईटी कानपुर और एससीईआरटी का यह संयुक्त प्रयास शिक्षा प्रणाली में एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला कदम है।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें