Azamgarh News : साइबर अपराधों से बचाव के लिए स्वयं एवं अपने परिजनों को करें जागरूक : चिराग जैन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाइव लेक्चर सीरीज़ का शुभारंभ
नया सवेरा नेटवर्क
आजमगढ़। साइबर जागरूकता अभियान के तहत जनपद आज़मगढ़ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाइव लेक्चर सीरीज़ का शुभारंभ किया गया। इस लेक्चर सीरीज़ का उद्देश्य आमजन को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों जैसे ओटीपी फ्रॉड, यूपीआई धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट आदि से बचाव के उपायों की जानकारी देना है। कार्यक्रम के दौरान साइबर हेल्पलाइन संबंधी जानकारी भी साझा की गई तथा लाइव सेशन में प्राप्त सभी शिकायतों एवं प्रश्नों के उत्तर प्रदान किए गए।
प्रथम सत्र अपर पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ चिराग जैन द्वारा लिया गया। आगे आने वाले सत्रों में अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं साइबर विशेषज्ञ भी सहभागिता करेंगे। उन्होंने जनपदवासियों से अनुरोध किया है कि वे आगामी लाइव लेक्चर सीरीज़ में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें तथा साइबर अपराधों से बचाव के लिए स्वयं एवं अपने परिजनों को जागरूक करें।

