Jaunpur News: चौराहा स्थित पिकेट के सामने महिला से उचक्कागिरी
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय चौराहे पर भीड़भाड़ के बीच व पिकेट के सामने एक 60 वर्षीय महिला से उचक्के ने धोखे से उसके कान का कनफूल लेकर चंपत हो गया। रसड़ा विशुनपुरवा निवासी खोवा सोनकर की पत्नी शारदा देवी पिकेट के बगल में बैठकर बेटी के घर वाराणसी के फूलपुर जाने के लिए गाड़ी का इंतज़ार कर रही थी। इसी दौरान उचक्के ने आकर झांसा देकर उनके दोनों कान का कनफूल निकलवा लिया और फरार हो गया। पीड़ित महिला जब तक कुछ समझ शोर मचाती तब तक उचक्का फरार हो चुका था। महिला की शोर सुन काफी भीड़ जुट गई। घटना के समय पिकेट से पुलिस नदारद थी।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news
