Jaunpur News: डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जयन्ती पर हुई संगोष्ठी
राष्ट्र निर्माण में छात्रों की भूमिका विषय पर हुआ विचार-विमर्श
चन्दन अग्रहरि @नया सवेरा
शाहगंज, जौनपुर। फरीदुल हक़ मेमोरियल पीजी कॉलेज में मिसाइल मैन डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर विज्ञान संकाय द्वारा "राष्ट्र निर्माण में छात्रों की भूमिका" विषय पर विशेष कार्यक्रम हुआ। एम.ए. उर्दू तृतीय सेमेस्टर के छात्र अब्दुर्रहमान और बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मंतशा मतलूब ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए छात्रों की भूमिका और डॉ कलाम से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ तबरेज़ आलम ने की जिन्होंने छात्रों को शिक्षा व राष्ट्र निर्माण के प्रति ईमानदारी से समर्पित रहने की प्रेरणा दिया। इस अवसर पर कॉलेज के अनेक शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा अतिथि उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संचालन नाज़िया शाहिद एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ वंदना सिंह ने किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मिशन शक्ति में छात्राओं को किया गया जागरूक

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
