Jaunpur News: डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जयन्ती पर हुई संगोष्ठी

राष्ट्र निर्माण में छात्रों की भूमिका विषय पर हुआ विचार-विमर्श

चन्दन अग्रहरि @नया सवेरा 

शाहगंज, जौनपुर। फरीदुल हक़ मेमोरियल पीजी कॉलेज में मिसाइल मैन डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर विज्ञान संकाय द्वारा "राष्ट्र निर्माण में छात्रों की भूमिका" विषय पर विशेष कार्यक्रम हुआ। एम.ए. उर्दू तृतीय सेमेस्टर के छात्र अब्दुर्रहमान और बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मंतशा मतलूब ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए छात्रों की भूमिका और डॉ कलाम से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ तबरेज़ आलम ने की जिन्होंने छात्रों को शिक्षा व राष्ट्र निर्माण के प्रति ईमानदारी से समर्पित रहने की प्रेरणा दिया। इस अवसर पर कॉलेज के अनेक शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा अतिथि उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संचालन नाज़िया शाहिद एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ वंदना सिंह ने किया।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

कल्याण ज्वेलर्स  JAUNPUR-UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 91516 66733
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें