Jaunpur News: मुश्किल में भी घबराइये नहीं, लगाइये फोन

मिशन शक्ति में महिला कांस्टेबल ने छात्राओं को किया जागरूक

महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं का हौंसला बढ़ाने के लिये ली सेल्फी

राकेश शर्मा@ नया सवेरा 

खेतासराय, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में बुधवार को खेतासराय कस्बा में एंटी रोमियो की टीम ने छात्राओं एकत्रित कर महिला आरक्षी नेहा यादव ने मिशन शक्ति फेज-5 के तहत उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। वहीं शाहगंज पुलिस टीम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्बा स्थित ADVM कॉन्वेंट स्कूल में छात्राओं और महिलाओं को जागरूक किया। इस दौरान महिला कांस्टेबल की ओर से छात्राओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी और हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कैसे विशेष परिस्थितियों में इन नंबरों की मदद ली जा सकती है।

आयोजित कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल अंतिमा सिंह ने कहा कि स्कूल परिवेश, स्कूल की गाड़ियों में आते जाते समय, रास्ते, घर के आस—पास कहीं भी महिलाएं और लड़कियां अगर छेड़छाड़ या भद्दे कमेंट का शिकार होती हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें तुरंत अपने परिजनों और अपने शिक्षकों को इसकी जानकारी देनी चाहिए। अगर कोई गलत व्यवहार करता है तो तत्काल डॉयल 1090 व 112 सहित अन्य मोबाइल नंबरों पर फोन करके सूचना दे सकते हैं।

उन्होंने बेटियों को भरोसा दिया कि पुलिस को सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। थाने पर महिला हेल्पलाइन बनाया गया है जिस पर महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हमेशा मौजूद रहती हैं। वहाँ जाकर अपनी समस्या से अवगत करा सकती हैं। उपनिरीक्षक चंद्रभान यादव, अजय यादव ने सबसे सहयोग के लिए आह्वान किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मिशन शक्ति में छात्राओं को किया गया जागरूक

इस मौके पर महिला कांस्टेबल अंतिमा सिंह, विजयलक्ष्मी, रीता चौहान, हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव, कांस्टेबल अजय वर्मा अन्य मौजूद रहे। अंत में महिला पुलिस कर्मियों ने सहयोगी छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ सेल्फी लिया। शाहगंज पुलिस की ओर से क्षेत्र के सभी प्रमुख माध्यमिक विद्यालयों, चौराहों, प्रमुख स्थानों पर बेटियों, महिलाओं को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसकी खूब सराहना हो रही है।

कल्याण ज्वेलर्स  JAUNPUR-UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 91516 66733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें