Jaunpur News: मिशन शक्ति में छात्राओं को किया गया जागरूक
नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं स्वावलम्बन पर हुई विचार गोष्ठी
सुनील शर्मा @ नया सवेरा
जौनपुर। नगर क्षेत्र के उत्तरी इलाके में स्थित तारा कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज शकर मंडी में बुधवार को ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नई स्वावलम्बन विषयों पर छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम हुआ।
मुख्य अतिथि राज डिग्री कॉलेज में एचओडी विभाग की डॉ. सुनीता गुप्ता, शंकरमंडी चौकी प्रभारी कंचन पाण्डेय, साइबर सेल कोतवाली नीरज शर्मा रहे। अतिथियों ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मनिर्भरता एवं साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। पुलिस विभाग की ओर से सरकार द्वारा संचालित महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई तथा पंपलेट वितरित किये गये।
विद्यालय के संस्थापक मोती लाल मौर्य एवं प्रधानाचार्य अनिल मौर्य ने अतिथियों का स्वागत। संचालन विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने संयुक्त रूप से किया।


