Jaunpur News: अति पछड़े समाज की सरकार बनेगी तब अधिकार मिलेगा: केवट रामधनी
सोनू गुप्ता @ नया सवेरा
रामनगर, जौनपुर। भारतीय मानव समाज पार्टी के तत्वावधान में जफराबाद विधानसभा रामनगर ब्लाक के ग्राम सरैया में भागीदारी सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि केवट रामधनी बिन्द राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मानव समाज पार्टी ने कहा कि सभी अति पिछले समाज को एक होना पड़ेगा। जितनी भी राजनीतिक पार्टियों हुई हैं, सभी अति पिछले समाज का वोट लेना जानती हैं लेकिन उन्हें अधिकार देना नहीं जानती। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अति पिछले समाज के ऊपर सबसे ज्यादा अत्याचार और शोषण किया जा रहा है। इस सरकार में महंगाई चरण सीमा पर हैं। नौजवान बेरोजगार सबसे ज्यादा अधिक हो गए हैं। किसान परेशान हैं। भाजपा सरकार में ही गरीब जनता का चिट फंड कंपनी में पैसा फसा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय मानव समाज पार्टी की मांग है कि जिन गरीबों का चिट फंड कंपनी में पैसा फंसा है, उसे जल्द से जल्द वापस किया जाना चाहिए, अन्यथा पार्टी द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पार्टी अति पिछडे समाज के अधिकार के लिए सामाजिक न्याय समिति रिपोर्ट की मांग करता है जिसे अति पिछडे समाज का आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान हो सके। उत्तर प्रदेश इतना बड़ा होने का आए दिन कहीं न कहीं हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं होती रहती हैं, इसलिए उत्तर प्रदेश से दो भाग करके पूर्वांचल राज बना देना चाहिए जिससे प्रदेश का विकास हो सकता है। अधिक से अधिक रोजगार की उपलब्धियां होंगे। पार्टी 2027 में अति पिछडे समाज के सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध है।
इस अवसर पर गणेश बिन्द, किशन बिन्द, भइया लाल बिन्द, रामफेर बिन्द, कल्लू बिन्द, ओम प्रकाश बिन्द, मनी तारा बिन्द, पप्पू राजभर, सीताराम बिन्द, सोमारू बिन्द, गोविंद बिन्द सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


