Mumbai News: डॉ. मंजू लोढ़ा ने किया भीनमाल विमेंस बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मुंबई के बॉम्बे कार्टेल, फोर्ट में आयोजित भीनमाल विमेंस बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रसिद्ध समाजसेविका एवं महिला सशक्तिकरण की अग्रदूत डॉ. मंजू लोढ़ा के करकमलों से हुआ। यह आयोजन दि राइजिंग स्टार्स क्लब द्वारा किया गया है! यह प्रेरणादायक टूर्नामेंट 1 और 2 नवम्बर 2025 को एनएससीआई क्लब, वर्ली, मुंबई में खेला जाएगा। विशेष रूप से महिलाओं के लिए समर्पित यह आयोजन महिला प्रतिभा, टीमवर्क और दृढ़ संकल्प को एक मंच पर लाने का प्रयास है, जहाँ महिलाएँ अपनी क्षमताओं को पहचान सकें, एक-दूसरे से सीख सकें और नई मित्रताएँ बना सकें।
इस अवसर पर डॉ. मंजू लोढ़ा ने कहा कि यह पहल वास्तव में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम है। खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाता है, बल्कि आत्मविश्वास और आपसी सहयोग की भावना को भी गहराई देता है।”
“एक छोटे से गाँव भीनमाल की महिलाओं ने इस पहल की शुरुआत की है, यह गर्व और प्रेरणा का विषय है। मैं उन सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई देती हूँ जिन्होंने इस सुंदर प्रयास को जन्म दिया और यह साबित किया कि अगर संकल्प और इच्छा शक्ति हो तो छोटे से स्थान से भी बड़ी मिसालें कायम की जा सकती हैं।
कार्यक्रम की आयोजक किन्नरी बाफना (अशोक बाफना एवं परिवार) रक्षा दोशी ने डॉ लोढ़ा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति और प्रेरणा से इस आयोजन को नई दिशा और ऊर्जा प्राप्त हुई है। यह टूर्नामेंट दि राइजिंग स्टार्स क्लब की एक सशक्त पहल है, जो आने वाले वर्षों में महिलाओं को खेल और नेतृत्व के नए अवसर प्रदान करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शोध छात्र शुभम सिंह जेआरएफ से हुए एसआरएफ
![]() |
| विज्ञापन |


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)