BREAKING

Mumbai News: डॉ. मंजू लोढ़ा ने किया भीनमाल विमेंस बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। मुंबई के बॉम्बे कार्टेल, फोर्ट में आयोजित भीनमाल विमेंस बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रसिद्ध समाजसेविका एवं महिला सशक्तिकरण की अग्रदूत डॉ. मंजू लोढ़ा के करकमलों से हुआ। यह आयोजन दि राइजिंग स्टार्स क्लब द्वारा किया गया है! यह प्रेरणादायक टूर्नामेंट 1 और 2 नवम्बर 2025 को एनएससीआई क्लब, वर्ली, मुंबई में खेला जाएगा। विशेष रूप से महिलाओं के लिए समर्पित यह आयोजन महिला प्रतिभा, टीमवर्क और दृढ़ संकल्प को एक मंच पर लाने का प्रयास है, जहाँ महिलाएँ अपनी क्षमताओं को पहचान सकें, एक-दूसरे से सीख सकें और नई मित्रताएँ बना सकें।

इस अवसर पर डॉ. मंजू लोढ़ा ने कहा कि यह पहल वास्तव में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम है। खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाता है, बल्कि आत्मविश्वास और आपसी सहयोग की भावना को भी गहराई देता है।”

“एक छोटे से गाँव भीनमाल की महिलाओं ने इस पहल की शुरुआत की है, यह गर्व और प्रेरणा का विषय है। मैं उन सभी महिलाओं को हार्दिक बधाई देती हूँ जिन्होंने इस सुंदर प्रयास को जन्म दिया और यह साबित किया कि अगर संकल्प और इच्छा शक्ति हो तो छोटे से स्थान से भी बड़ी मिसालें कायम की जा सकती हैं।

कार्यक्रम की आयोजक किन्नरी बाफना (अशोक बाफना एवं परिवार)  रक्षा दोशी ने डॉ लोढ़ा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति और प्रेरणा से इस आयोजन को नई दिशा और ऊर्जा प्राप्त हुई है। यह टूर्नामेंट दि राइजिंग स्टार्स क्लब की एक सशक्त पहल है, जो आने वाले वर्षों में महिलाओं को खेल और नेतृत्व के नए अवसर प्रदान करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।


Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें