BREAKING

Jaunpur News: छात्राओं ने सम्भाला दायित्व और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

विपिन मौर्य @ नया सवेरा 

मछलीशहर, जौनपुर। विश्व प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस पर सोमवार को स्थानीय ब्लॉक के जवाहर लाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटाहित खास में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस दौरान विद्यालय की छात्रा सेजल मौर्य ने एक दिन के लिए प्रधानाचार्य का कार्यभार संभाला जबकि सोनम यादव और आयुषी पाल को क्रमशः उपप्रधानाचार्य की जिम्मेदारी दी गई।


कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण कार्यकर्ता राज बहादुर यादव के निर्देशन में हुआ जिन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन केवल सरकारी काम नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का हिस्सा होना चाहिए। जब आपदाएं आती हैं तो सरकारें सक्रिय होती हैं लेकिन शेष समय में ऐसे दिवसों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। कार्यक्रम के दौरान आम और आमड़ा के दो पौधे विद्यालय में लगाये गये।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: डॉ. मंजू लोढ़ा ने किया भीनमाल विमेंस बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ

एक दिन की प्रधानाचार्य बनीं सेजल मौर्य ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए हमें प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखना होगा। इसी क्रम में उपप्रधानाचार्य बनी सोनम यादव और आयुषी पाल ने भी विचार साझा किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नागेन्द्र प्रताप यादव, सहायक अध्यापक अशोक यादव, उदयराज यादव, अजय गौतम, बृजेश बिंद, रमेश पाल, सुवचरित यादव सहित तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें