BREAKING

Jaunpur News: स्व. रमाशंकर राष्ट्रहित के लिये सदैव रहें समर्पित: रमेश चन्द्र

विकास यादव @ नया सवेरा 

नौपेड़वा, जौनपुर। बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि स्व. रमाशंकर उपाध्याय राष्ट्रहित के लिए सदैव समर्पित रहें। उन्होंने अपने जीवन के सुनहरे पल के 70 वर्ष तक संघ का प्रचारक रह देश के लिए अकल्पनीय कार्य किया। विधायक ने सोमवार को बक्शा विकास खण्ड के सवंसा गांव निवासी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ लोकतंत्र सेनानी स्व. उपाध्याय के 8वें पुण्यतिथि पर भावांजलि कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहें।


विशिष्ट अतिथि गो सेवा विभाग के जिला संयोजक डॉ. शैलेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि स्व. रमाशंकर जनपद ही नहीं, वरन प्रदेश व देश के संघ कार्यक्रयाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहें। जनपद के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने कहा कि स्व. रमाशंकर के सानिध्य में रहकर काम करने वाले लोगों के स्मृति में रचे बसे है जिन्हें भुलाया नही जा सकता। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश के संघ प्रचारक अशोक उपाध्याय ने कहा कि स्व. चाचा द्वारा 70 वर्ष तक देश सेवा मेरे लिए स्वयं प्रेरणाश्रोत है।

इस अवसर पर प्रमोद उपाध्याय, बांके लाल यादव, संघ विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश, मछलीशहर जिला प्रचारक प्रभात जी, जिला गोरक्षा प्रमुख पवन मिश्र, प्रशांत उपाध्याय, अजय शुक्ल, परशुरामपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्र, लक्ष्मीशंकर उपाध्याय, कपिलमुनि मिश्र, अम्बरीश दूबे, सन्तोष उपाध्याय, अरुण उपाध्याय, आशुतोष उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसके पहले सुंदर कांड, पाठ हवन एवं प्रसाद वितरित किया गया।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन





नया सबेरा का चैनल JOIN करें