Jaunpur News: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक सम्पन्न
पत्रकारों की समस्याओं एवं निराकरण पर हुआ विचार विमर्श
विपिन मौर्य @ नया सवेरा
मछलीशहर, जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई मछलीशहर की मासिक बैठक हुई जहां पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की गई और उनकी समस्याओं को सुनते हुये समाधान पर विचार विमर्श हुआ। संगठन के संरक्षक रमाशंकर शुक्ला एवं जिला उपाध्यक्ष श्याम शकंर पांडेय ने बैठक में भाग लेकर सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही किसी कार्य से न पहुंच पाने वाले पत्रकारों का फोन से भी बात कर समस्या को भी जाना।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: डॉ. मंजू लोढ़ा ने किया भीनमाल विमेंस बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ
इसी क्रम में नवागत सदस्य डा. सुनील पांडेय का माला पहनाकर सम्मान किया गया। संगठन के अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि पत्रकारों के साथ किसी भी स्तर पर अन्याय और अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सम्मान की लड़ाई में सभी एकजुट हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि किसी भी कार्यालय में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार होता है तो सभी सदस्य एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे। पत्रकारों के हितों की लड़ाई में हम सभी कटिबद्ध हैं। बैठक में पत्रकारों द्वारा उठाई गई विभिन्न समस्याओं को सुना गया। इन समस्याओं के समाधान के लिए जिले के संबंधित अधिकारियों से जल्द ही बात की जाएगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, सुशील सिंह, अनुराग सिन्हा, दीपक शुक्ला, सत्य नारायण यादव, आलोक सिंह, अभिषेक सिंह, गंगेश बहादुर, जफर खान, कमलेश कुमार, राकेश श्रीवास्तव, अर्जुन, हरेंद्र प्रताप सिंह, मनोज यादव, राहुल प्रकाश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


