BREAKING

Jaunpur News: छात्र की चाकू मारकर हत्या, मेला देखने के बहाने ले गये थे 3 दोस्त

शव बोरे में भरकर नदी में फेंका

सोनू गुप्ता @ नया सवेरा 

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक इंटर के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में छात्र के 3 दोस्तों को हिरासत में लिया है जिनकी निशानदेही पर रविवार शाम को शव बरामद किया गया।

प्राप्त जानकारी रामपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी 19 वर्षीय विशाल गौतम शनिवार रात करीब 8 बजे अपने दोस्त अजित गौतम, लकी गौतम और शुभम गौतम के साथ मेला देखने गया था। विशाल ने अपनी मां शांति देवी से मेले के लिए पैसे मांगे थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। इसके बाद अजित गौतम ने पैसे देने की बात कहकर विशाल को अपने साथ ले लिया। रात में दोस्त घर लौट आय लेकिन विशाल वापस नहीं आया। रविवार सुबह जब विशाल की मां ने उसकी तलाश शुरू की और दोस्तों से पूछा तो उन्होंने बताया कि विशाल को रात में चौरा माता मंदिर नदी के पास छोड़ दिया था। इसके बाद रामपुर थाने में विशाल की गुमशुदगी की सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अग्निशमन विभाग ने लोगों को किया जागरूक

पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर अजीत गौतम समेत तीनों दोस्तों को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान तीनों दोस्तों ने विशाल की चाकू मारकर हत्या करने और शव को बोरे में भरकर बसूही नदी में फेंकने की बात कबूल की। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार शाम को बसूही नदी से विशाल गौतम का शव बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। विशाल वाजिदपुर स्थित ब्रजेंद्र सुरेंद्र इंटर कॉलेज में साइंस का छात्र था। वह दो भाइयों में छोटा था और उसकी चार बहनें हैं जिनमें से 3 विवाहित हैं। उसका बड़ा भाई गुलशन मुंबई में काम करता है। चाकूबाजी के बदले को लेकर हत्या मड़ियाहूं सीओ गिरेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले डीजे कंपटीशन में प्रथम और द्वितीय स्थान को लेकर चाकूबाजी हुई थी जिसमें विशाल भी शामिल था। बदला लेने के लिए आरोपियों ने विशाल को शराब पिलाने के बहाने बसूही पुल के नीचे ले जाकर उसकी हत्या कर दी।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें