Jaunpur News: अग्निशमन विभाग ने लोगों को किया जागरूक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन पर अग्निशमन विभाग के ऑफिसर नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने जेसीज चौराहे पर लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि आने वाले दीपावली के पावन पर्व पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक किया गया। दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के समय सुरक्षा उपायों के बारे में बताया कि हमेशा खुली जगह पर और पानी की बाल्टी पास रखकर ही पटाखे जलायें। बच्चों की देख—रेख करें, सूती कपड़े पहने। जो पटाखे किसी कारण वश नहीं जलते हैं, उन्हें दुबारा उठाकर न जलायें। घरों, छप्परों खिड़कियों तथा ज्वलनशील पदार्थो के पास पटाखे न जलायें। पटाखे जलाते समय सुरक्षित दूरी बनाये रखें, कभी भी उनके ऊपर न झुके।
एक बार में एक ही पटाखा जलायें और आग लगने के बाद सुरक्षित दूरी बना ले। जलाने के बाद इस्तेमाल किये गये पाबों को पानी की बाल्टी में डालकर बुझाये ताकि कोई चिंगारी से आग न लगे। बच्चों को कभी भी अकेले पटाखे न जलाने दे, बच्चों की देख—रेख हेतु हमेशा एक वयस्क मौजूद होना चाहिए। कभी भी हाथ में लेकर पटाखा न जलायें और पटाखे की खरीद अधिकृत विक्रेताओं से ही करे। हाथ में उठाकर दुबारा जलाने अधजले पटाने को हाथ की भूल कदापि न करें।"
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
दीपावली पर पटाखों से जलने पर क्या करें-पटाखे से जलने तो तुरन्त जले हुए हिस्से को कम से कम 10-15 मिनट तक ठंडे बहते पानी के नीचे एवं जले हुये स्थान पर कोई एंटीसेप्टिक क्रीम या बर्न रिलीफ क्रिम लगाए और इसे साफ सूती कपड़े से ढक सकते है। श्री द्विवेदी ने फायर विभाग की तरफ से जनपदवासियों को बधाई देते हुये कहा कि दीपावली पर्व खुशी का पर्व है परन्तु अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखकर त्यौहार मनायें। इस अवसर पर आरक्षी पंकज कुमार, धर्मेंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


