Jaunpur News: कैटरिंग का भुगतान न देने पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चन्दन अग्रहरि @ नया सवेरा
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीबीगंज बाजार निवासी बावर्ची की तहरीर पर पुलिस महिला समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पंजीकृत हुआ है।
पीड़ित राजकुमार मोदनवाल ने पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बीबीगंज बाजार में जलपान की दुकान है और वह कैटरिंग का कार्य भी करता है। 10 मार्च 2024 को दनापुर निवासी सोनी नामक युवती की शादी में 3.50 लाख रुपये में कैटरिंग व संपूर्ण व्यवस्था तय हुई थी। इसमें 2.02 लाख का भुगतान अग्रिम रुप से किया गया था जबकि 1.48 लाख रुपये शादी के बाद देने की बात हुई थी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अग्निशमन विभाग ने लोगों को किया जागरूक
पीड़ित राजकुमार के अनुसार शादी बीत जाने के बाद बार-बार मांगने और प्रार्थना पत्र देने के बावजूद उक्त राशि नहीं दी गई। इतना ही नहीं, सोनी और उसका भाई भैरव बकाया मांगने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी देते थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश से पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
