Jaunpur News: माता चंडिका देवी मंदिर परिसर स्थित तालाब की सफाई हेतु तालाब में उतरे विधायक आरके पटेल

नया सवेरा नेटवर्क

मडियाहूं, जौनपुर। मरियाहू नगर स्थित माता चंडिका देवी परिसर स्थित तालाब की सफाई हेतु मरियाहू विधानसभा के विधायक आज के पटेल अपनी टीम के साथ तालाब में उतर गए सफाई हेतु विधायक को उतरता देख नगर पंचायत की टीम आए हुए कार्यकर्ता एवं रामनगर ब्लॉक के वीडियो पंचायत सहित 50 की संख्या में रामनगर ब्लॉक के सफाई कर्मचारी सहित सैकड़ो की संख्या में तालाब में उतरकर तालाब की सफाई की गई बताया गया कि यह सफाई छठ पूजा के मद्देनजर कराई गई जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष पति कमाल फारुकी द्वारा भी पानी में उतरकर सफाई की गई। 


इस दौरान मडियाहू तहसील के उप जिलाधिकारी नवीनश्रीवास्तव नायब तहसीलदार संदीप सिंह सहित सुरक्षा के दृष्टिगत मडियाहू थाने की प्रशासन मौजूद रहे सफाई के पश्चात विधायक ने दिलावरपुर स्थित गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौशाला में पहुंचकर गायों को सहलाते हुए उनको गुड़ खिलाया एवं पानी भी पिलाया चलते-चलते विधायक ने कर्मचारियों को गायों का ठीक ढंग से देखभाल करने का निर्देश दिया।इस मौके समाजसेवी चंद्र प्रकाश सिंह पप्पू नगर पंचायत अध्यक्ष पति कमाल फारुकी वह नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ वह नगर पंचायत मड़ियाहूं समस्त स्टाफ के साथ-साथ  एडीओ पंचायत रामनगर त्रिभुवन यादव के साथ 50 की संख्या में सफाई कर्मी,कन्हैया पटेल जोन अध्यक्ष अपना दल यश पाली, लाल बहादुर पटेल जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष मछली शहर, सुनील पटेल कार्यालय प्रभारी मड़ियाहूं, इंदर पटेल, मनोज सोनकर सभासद, सभाजीत पटेल, योगेंद्र पटेल युवा अध्यक्ष जिला मछली शहर अपना दल यश, बबलू सोनकर सभासद, पंकज केसरी शीतल गंज मंडल मंत्री भाजपा राजेश सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा मड़ियाहूं ,रवि शंकर दुबे पूर्व मंडल अध्यक्ष शीतल गंज, शुभम सिंह उंचनी कला, और सुरक्षा की दृष्टिकोण से मड़ियाहूं कोतवाल अमित सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे



वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें