Jaunpur News: जमैथा गांव के अखड़ो घाट पर लगने वाला ऐतिहासिक मेला सम्पन्न
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के जमैथा गांव के अखड़ो घाट पर लगने पर लगने वाला ऐतिहासिक मेला बुधवार को हर्षोल्लास सम्पन्न हुआ। यम द्वितीया के दिन लगने वाले इस मेले में जनपद ही नही गैर जनपदों के हजारों लोग आदि गंगा गोमती में स्नान करके अखंड माता (अखड़ो देवी) तथा परमहंस आश्रम पर दर्शन पूजन करते हैं।जमैथा तथा आसपास के गांव की महिलाओं द्वारा माता को कढ़ाई भी चढ़ाया जाता है।भोर से चलने वाला मेला रात तक चलता रहा।मेले में पूजन अर्चन के बाद लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया।
मेले में महिलाओं ने ने श्रृंगार का सामान खरीदा तथा झूले का आनंद उठाया।बच्चों ने खिलौने व मिठाई खरीदे। बुजुर्गों ने गृहस्थी का सामान खरीदा।इस बार मेले में लोगों को अखड़ो माता का जीर्णोद्धार के बाद बने भव्य मंदिर को देखने का सौभाग्य मिला।जमैथा गांव के समाज सेवी आशुतोष सिंह के अगुआई में मंदिर का कायाकल्प करवाया गया है।मंदिर के सुंदरता से लोग काफी प्रभावित हुए। मेले के संचालन में आशुतोष सिंह,सजंय शुक्ल,हरेन्द्र सिंह,रमाकांत माली,साधु यादव,पुनीत सिंह, सौरभ सिंह आदि ने स्वागत किया।थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह के साथ सुरक्षा की दृष्टि से मेले में लगातर चक्रमण करते रहे।परमहंस आश्रम के संत राजनदास महाराज भी मेले की व्यवस्था में लगे रहे।

