Jaunpur News: जाली नोट के साथ अजय सिंह उर्फ पिंटू गिरफ्तार, नकली सोना भी बरामद

रामाज्ञा यादव @ नया सवेरा 

जलालपुर, जौनपुर। गोल्ड माफिया के नाम से मसहूर जलालपुर थाना क्षेत्र के  इजरी गांव निवासी अजय सिंह उर्फ पिंटू सिंह को पुलिस ने शुक्रवार की रात को  गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ चंदवक थाना क्षेत्र के रत्नूपुर गांव निवासी अरविंद सिंह को भी पकड़ा गया है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने नकली सोने के बिस्किट, जाली नोट और नोट छापने वाली कलर प्रिंटर भी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन और स्वाट टीम की मदद से की गई इस कार्रवाई में जलालपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर काकोरी गांव के पास घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त जनपद  सहित गैर जनपदों में लोगों को नौकरी, प्रॉपर्टी और सोने के सौदे के नाम पर ठगते थे। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मेढ़ा दंगल प्रतियोगिता में सबसे रोमांचक मुकाबला

चर्चा है कि इस गैंग ने अब तक हजारों लोगों से ठगी  कर चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 27 हजार की जाली नोट, चार नकली सोने के बिस्किट, तीन चूड़ियां, दो कंगन, एक कलर प्रिंटर और ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है।

अजय सिंह उर्फ पिंटू पर जौनपुर और वाराणसी जनपदों में ठगी व जालसाजी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ थाना जलालपुर में मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें