Jaunpur News: साइबर थाने के निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद में साइबर थाना के निर्माण के लिए राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं त्वरित कार्रवाई के लिए प्रत्येक जनपद में आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित साइबर थाना स्थापित किया जा रहा है, इससे साइबर अपराधों की रोकथाम एवं पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिलने में सहूलियत होगी।
कार्यक्रम के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि साइबर थाना के निर्माण से जनपद में बढ़ते ऑनलाइन धोखाधड़ी, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया अपराध आदि पर प्रभावी निगरानी रखी जा सकेगी तथा विशेषज्ञ तकनीकी टीमों द्वारा त्वरित जांच सुनिश्चित की जाएगी। यह साइबर थाना अत्याधुनिक संसाधनों एवं प्रशिक्षित कर्मियों से सुसज्जित होगा, जो तकनीक आधारित अपराधों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, नगर के गणमान्य नागरिक, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)