Jaunpur News: मेढ़ा दंगल प्रतियोगिता में सबसे रोमांचक मुकाबला
राजबहादुर धर्मापुर ने अजय आजमगढ़ को दी पटखनी
बिपुल सिंह @ नया सवेरा
बदलापुर, जौनपुर। बिकास खण्ड के मेंढ़ा गांव में कार्तिक तृतीया के दिन आयोजित दो दिवसीय ऐतिहासिक विजय दशमी तथा परंपरा के अनुसार अगले दिन शुक्रवार को ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें दूर-दराज से आये पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाये।छोटी बड़ी कुल 21 जोड़े कुश्तियां लड़ी गई।
जिसमें सबसे रोमांचक मुकाबला राज बहादुर धर्मापुर जौनपुर और अजय यादव गोरखपुर के बीच लड़ी गई जिसमें राज बहादुर धर्मापुर विजयी रहे।इसी क्रम में प्रेमचंद ने राज गौतम को,बिवाल पहलवान ने छोटू पहलवान को, राजबहादुर ने हरिओम पहलवान को, प्रेमचंद ने सुजीत पहलवान को,काजू केराकत ने गोलू दिल्ली को,सचिन ने पंकज को, अंगद ने लंबी को, लालू यादव ने अश्विनी यादव को, राजबहादुर यादव ने अजय यादव को, सचिन ने पंकज को, विशाल ने आदर्श को,गोलू ने सचिन को पटखनी दिए इसी तरह कुल 25 जोड़े कुस्ती लड़ी गई। उक्त अखाड़े के मल्लयुद्ध को देखकर दर्शकों द्वारा इनामों की बौछार और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वातावरण गूंज उठा।विजयी पहलवानों के ऊपर लोगों की तरफ से नोटों की बारिश होने लगी वहीं अखाड़े में जोर अजमाइश किये सभी पहलवानों को कमेटी की तरफ से नकद पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया।
दंगल प्रतियोगिता के संचालन पूर्व अध्यापक रामजी पाठक ने किया।इस अवसर ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद यादव,भूतपूर्व प्रधान राकेश तिवारी, समाजसेवी अरुण कुमार जायसवाल, प्रधानाध्यापक समर जीत तिवारी,प्रधानाचार्य शिव प्रकाश तिवारी, मोती सेठ बीडीसी, बेलहवा राधे सिंह,दिब्य प्रकाश सिंह, सत्यदेव सिंह,अखिलेश चतुर्वेदी, ओम मिश्रा,अशोक सिंह (मोलई) जय शंकर तिवारी, रामसहाय तिवारी सहित तमाम संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
.jpg)
.jpg)
