Jaunpur News: अवसादग्रस्त युवक ने ट्रेलर के सामने कूद कर दी जान
विनय सिंह @ नया सवेरा
चंदवक, जौनपुर। आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर शनिवार सायं 4 बजे डोभी स्टेशन के समीप रेलवे क्रासिंग पर मानसिक रूप से अवसादग्रस्त युवक ट्रेलर के सामने कूद पड़ा, जिससे चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। ट्रेलर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मेढ़ा दंगल प्रतियोगिता में सबसे रोमांचक मुकाबला
देवराई गांव निवासी शिव कुमार राम का 28 वर्षीय पुत्र विकास कुमार जो काफी दिनों से अवसादग्रस्त होने के कारण मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। उसकी बहन रीता दवा कराने के लिए चोलापुर वाराणसी के झरहिया बाजार ले गई थी। मौका लगते ही वह बस पकड़ कर रेलवे क्रासिंग पर आ गया । थोड़ी देर बाद आजमगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रेलर के सामने कूद गया। चालक कुछ समझ पाता कि वह चक्के के चपेट में आ गया और उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। बहन व भाई विनय उसे खोजते हुए थाने पहुंचे तो शव देखते ही दोनों दहाड़े मारकर रोने लगे। दोनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ट्रेलर को कब्जे में ले लिया।

