Bareilly News: विधायक संजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से बरेली एयरपोर्ट से अन्य शहरों की उड़ान की रखी मांग

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। कैंट के विधायक संजीव अग्रवाल ने यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लोक भवन सचिवालय स्थित कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की और बरेली में सौहार्द स्थापित करने व प्रदेश में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के प्रति सख्त रुख अपनाने के लिए उनका आभार जताया।  इस दौरान विधायक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को राम दरबार की प्रतिमा भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर में दी गयी जानकारी

इस भेंट के दौरान विधायक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का ध्यान बरेली एयरपोर्ट की ओर दिलाते हुए देश के अन्य कुछ शहरों के लिए नियमित रूप से नई उड़ानों के संचालन और चार धाम हैलिकॉप्टर सेवा आरंभ करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत वर्तमान में बरेली से कुछ सीमित उड़ानें संचालित हैं, जो क्षेत्र की जनसुविधा के लिए अपर्याप्त हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बरेली से जयपुर होते हुए अहमदाबाद, बरेली से लखनऊ होते हुए कोलकाता, बरेली से लखनऊ होते हुए वाराणसी, बरेली से बैंगलोर तथा बरेली से चेन्नई होते हुए तिरुपति के लिए नियमित उड़ान संचालन की मांग की। विधायक अग्रवाल ने कहा कि डबल इंजन सरकार की नीतियों के कारण हवाई यात्रा आम जन के लिए सुलभ हुई है, और इन नई उड़ानों से क्षेत्र के व्यापार, उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

कल्याण ज्वेलर्स  JAUNPUR-UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 91516 66733
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें