Jaunpur News: वॉयस सुल्तानपुरी का अंजुमन सज्जादिया ने किया सम्मान
500 से अधिक दर्दभरे नौहे लिख चुके हैं शायर
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। हिंदुस्तान के मशहूर शायर वॉयस सुल्तानपुरी का अंजुमन सज्जादिया मुफ्ती मोहल्ला के महासचिव हसन जाहिद खान बाबू के आवास पर जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान वॉयस सुल्तानपुरी ने कहा कि कर्बला के शहीदों व इमाम हुसैन को नजराने अकीदत पेश करने के लिए उन्होंने अब तक 500 से ज्यादा नौहे लिखे हैं जो हिन्दुस्तान, पाकिस्तान सहित अन्य मुल्कों की अंजुमनें पढ़ती हैं। खास तौर पर उनका यह नौहा - बेसर जो अपने बाप को देखा नशेब में रोई बहुत सकीना नशेब में... पूरी दुनिया में कोहराम मचा चुका है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सत्संग कर्मों की मैल को धोता है: पंकज महराज
उन्होंने बताया कि उर्दू शायरी करना इतना आसान नहीं है। खास तौर पर कर्बला के शहीदों को याद करते हुए दर्द भर नौहे लिखने के लिए मौला इमाम हुसैन ने जो हिम्मत व हौसला अफजाई किया है, हम लोग उसका कर्ज उतार नहीं सकते। सोशल मीडिया के इस दौर में जिस तरह से आज मेरे नौहे लोगों की जुबान पर पड़ते हुए नजर आ रहे हैं ये इमाम हुसैन को हम लोगों की तरफ से नजराने अकीदत हैं। शायर वॉयस सुल्तानपुरी ने कहा कि वैसे तो वे मुंबई में रहते हैं लेकिन दो महीना 8 दिन अय्यामे अजा में वे देश के अलग-अलग शहरों में जाकर न सिर्फ नौहों को पढ़ते हैं बल्कि उन अंजुमनों को भी नौहा देते हैं जो उनसे खास तौर पर फरमाइश करते हैं। इस मौके पर अंजुमना सज्जादिया के सद्र मीसम, सेक्रेटरी हसन जाहिद खान बाबू, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी, सनवर अहमद राही, आमिर अब्बास, समन खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

