Jaunpur News: रामकेवट संवाद सुनकर दर्शक हुए भाव-विभोर

सलखापुर (कचगांव) रामलीला में राम केवट का हुआ भव्य मंचन 

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सिरकोनी ब्लाक के अंतर्गत सलखापुर (कचगांव) में मौनी बाबा रामलीला समिति के तत्वावधान में मंगलवार की रात की रामलीला में रामकेवट संवाद, सीता हरण लीला व सुग्रीव  राम मित्रता का भाव पूर्ण मंचन हुआ। मंगलवार रात की रामलीला का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य अमरेश रतन सिंह रंगीले व गोपीपुर प्रधान प्रतिनिधि अखिलेंद्र सिंह ने फीता काटकर व  पूर्व प्रधान संजय सिंह ने राम, लक्ष्मण, सीता की आरती उतार कर किया। इस मौके पर रंगीले ने कहा कि राम के आदर्शों को हर व्यक्ति को अपने अंदर समाहित करना चाहिए और सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। रामलीला मंचन में रामकेवट संवाद में ‘मांगी नाव न केवट आना कहहूं तुम्हार मरम न हम जाना’ संवाद सुनकर पंडाल में श्रोता भावुक हो उठे। केवट भगवान राम के वन जाते समय प्रभु राम से यह बात कहता था। राजा दशरथ ने कैकेयी के चारों वचनों को पूरा करने के लिए राम वन गमन को विवश हो जाते हैं। तब राम से खुद वन गमन का प्रस्ताव मान लेते हैं। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: उज्ज्वला लाभार्थियों को मिली सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी 

महाराज दशरथ को समझाते हैं और सीता व लक्ष्मण के साथ स्वयं मंत्री सुमंत के साथ प्रस्थान कर जाते हैं। अयोध्या की सीमा से सुमंत को वापस कर देते हैं और उसके बाद खुद वहीं से पैदल चलकर नदी के पास पहुंचते हैं। नदी पार करने के लिए केवट को बुलाया। केवट आने पर प्रभू राम को पहचान जाता है और नदी पार कराने से मना कर देता है। प्रभू राम कारण पूछते हैं तो केवट कहता है कि आपको बैठाने से मेरा नौका औरत बन जायेगी तो मैं क्या करूंगा इसलिए आपके पांव को पखारने के बाद ही बैठा सकता हूं। फिर प्रभु राम के सहमत से वह उनके पांव को पखार कर नौका में बैठाकर नदी पार कराया। यह मंचन देख दर्शक भाव-विभोर हो गये। दर्शकों ने जय श्री राम के नारे लगाये जिससे पूरा पण्डाल भक्तिमय हो गया। दूसरे दृश्य में रावण द्वारा सीता का हरण मंचन हुआ और उसी दौरान मां सीता को बचाने के लिए जटायूं और रावण का युद्ध हुआ जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे। केवट का रोल मुरलीधर वर्मा सौखल, राम अक्षत श्रीवास्तव, लक्ष्मण रौनक सिंह ने निभाई। रामलीला का संचालन प्रवीण कुमार सिंह सोनू ने किया। इस मौके पर प्रबंधक संत प्रसाद सिंह , डायरेक्टर धुरंधर, उप डायरेक्टर राजकमल सिंह ज्ञानू ,अध्यक्ष रामचंद्र चौबे, उपाध्यक्ष यदुनाथ यादव, हर्षित श्रीवास्तव, विशाल सिंह, ध्रुव सिंह,  हरिकेश सिंह, टोनू सिंह रजनीश चौबे,अनुज सिंह,संजय,भीम यादव आदि मौजूद रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

कल्याण ज्वेलर्स  JAUNPUR-UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 91516 66733
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें