Jaunpur News: रामकेवट संवाद सुनकर दर्शक हुए भाव-विभोर
सलखापुर (कचगांव) रामलीला में राम केवट का हुआ भव्य मंचन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सिरकोनी ब्लाक के अंतर्गत सलखापुर (कचगांव) में मौनी बाबा रामलीला समिति के तत्वावधान में मंगलवार की रात की रामलीला में रामकेवट संवाद, सीता हरण लीला व सुग्रीव राम मित्रता का भाव पूर्ण मंचन हुआ। मंगलवार रात की रामलीला का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य अमरेश रतन सिंह रंगीले व गोपीपुर प्रधान प्रतिनिधि अखिलेंद्र सिंह ने फीता काटकर व पूर्व प्रधान संजय सिंह ने राम, लक्ष्मण, सीता की आरती उतार कर किया। इस मौके पर रंगीले ने कहा कि राम के आदर्शों को हर व्यक्ति को अपने अंदर समाहित करना चाहिए और सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। रामलीला मंचन में रामकेवट संवाद में ‘मांगी नाव न केवट आना कहहूं तुम्हार मरम न हम जाना’ संवाद सुनकर पंडाल में श्रोता भावुक हो उठे। केवट भगवान राम के वन जाते समय प्रभु राम से यह बात कहता था। राजा दशरथ ने कैकेयी के चारों वचनों को पूरा करने के लिए राम वन गमन को विवश हो जाते हैं। तब राम से खुद वन गमन का प्रस्ताव मान लेते हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: उज्ज्वला लाभार्थियों को मिली सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी
महाराज दशरथ को समझाते हैं और सीता व लक्ष्मण के साथ स्वयं मंत्री सुमंत के साथ प्रस्थान कर जाते हैं। अयोध्या की सीमा से सुमंत को वापस कर देते हैं और उसके बाद खुद वहीं से पैदल चलकर नदी के पास पहुंचते हैं। नदी पार करने के लिए केवट को बुलाया। केवट आने पर प्रभू राम को पहचान जाता है और नदी पार कराने से मना कर देता है। प्रभू राम कारण पूछते हैं तो केवट कहता है कि आपको बैठाने से मेरा नौका औरत बन जायेगी तो मैं क्या करूंगा इसलिए आपके पांव को पखारने के बाद ही बैठा सकता हूं। फिर प्रभु राम के सहमत से वह उनके पांव को पखार कर नौका में बैठाकर नदी पार कराया। यह मंचन देख दर्शक भाव-विभोर हो गये। दर्शकों ने जय श्री राम के नारे लगाये जिससे पूरा पण्डाल भक्तिमय हो गया। दूसरे दृश्य में रावण द्वारा सीता का हरण मंचन हुआ और उसी दौरान मां सीता को बचाने के लिए जटायूं और रावण का युद्ध हुआ जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे। केवट का रोल मुरलीधर वर्मा सौखल, राम अक्षत श्रीवास्तव, लक्ष्मण रौनक सिंह ने निभाई। रामलीला का संचालन प्रवीण कुमार सिंह सोनू ने किया। इस मौके पर प्रबंधक संत प्रसाद सिंह , डायरेक्टर धुरंधर, उप डायरेक्टर राजकमल सिंह ज्ञानू ,अध्यक्ष रामचंद्र चौबे, उपाध्यक्ष यदुनाथ यादव, हर्षित श्रीवास्तव, विशाल सिंह, ध्रुव सिंह, हरिकेश सिंह, टोनू सिंह रजनीश चौबे,अनुज सिंह,संजय,भीम यादव आदि मौजूद रहे।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
