Jaunpur News: उज्ज्वला लाभार्थियों को मिली सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस मौके पर लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा उज्जवला योजना अंतर्गत प्रदेश की 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को 1500 करोड़ की धनराशि से गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनोरमा मौर्या तथा जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सहित अन्य अधिकारियों और लाभार्थियों द्वारा देखा गया तथा मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना गया। तत्पश्चात् अतिथियों ने 150 उज्जवला लाभार्थियों को उक्त योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शुभम यादव गोल्ड मेडल जीत बढ़ाया जनपद का मान 

जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी के द्वारा सरोजा देवी, शकुंतला, शांति, आरजू बानो, शाहिदा बानो, उषा सहित अन्य लाभार्थियों को उज्ज्वला सिलेण्डर के सापेक्ष दी जा रही सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। अवगत कराया गया कि उक्त योजना के अन्तर्गत कुल 403934 लाभार्थी आच्छादित है, जिसके सापेक्ष 15 अक्टूबर को 44087 उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी उनके खाते में अन्तरित कर दी गयी है। शेष लाभार्थियों द्वारा रिफिल प्राप्त करने के उपरान्त निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी उनके खाते में अन्तरित कर दी जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी को त्यौहार की शुभकामनाएं दी। कहा कि इस दिवाली पर आप सभी स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करें, उपहार देने में भी स्वदेशी वस्तुओं का ही प्रयोग करें जिससे वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिले तथा देश की अर्थव्यवस्था को गति मिले। आयोजन में जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

कल्याण ज्वेलर्स  JAUNPUR-UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 91516 66733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें