Jaunpur News: जनता से पुलिस का व्यवहार हो मित्रतापूर्ण: विधायक
अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा
सुइथाकला, जौनपुर। विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने कहा कि पुलिस को जनता के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार रखना चाहिए, ताकि लोग अपनी समस्याएं बिना झिझक और डर के पुलिस के सामने रख सकें। वे बुधवार को सरायमोहिउद्दीनपुर में नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। विधायक ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए हर समय तत्पर रहती है और कठिन परिस्थितियों में भी पूरी निष्ठा से काम करती है, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण कई बार उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: उज्ज्वला लाभार्थियों को मिली सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी
कार्यक्रम में भाजपा नेता बेचन सिंह, मण्डल अध्यक्ष अवधेश दूबे पूर्व जिला पंचायत सदस्य मो. हसन तनवीर,क्षेत्रीय मन्त्री पवन पाल और प्रमुख प्रतिनिधि उमेश चंद्र तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर खुशीराम मिश्र,डॉ. विनोद सिंह वत्स,थानाध्यक्ष सरपतहा यजुवेंद्र सिंह,रविशंकर चतुर्वेदी,सुरेश धुरिया,मनोज यादव प्रधान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने किया और सभी आगन्तुकों का आभार चौकी प्रभारी अरविंद यादव ने व्यक्त किया।

