Jaunpur News: पूर्व सांसद अर्जुन सिंह की मनाई गई पुण्यतिथि
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। गुलाबी देवी महाविद्यालय सिद्धीकपुर में पूर्व सांसद स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई गई ।आए हुए लोगों ने उनके जीवन चरित्र प्रकाश डाला और उनके द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना की।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक नवंबर से होगी धान की खरीदारी
महाविद्यालय परिसर में पूर्व सांसद स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई गई । जिसमें उनके चित्र पर लोगों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि की इस अवसर पर लोगों ने उन्हें उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। ज्योतिषाचार्य पंडित रामेश शुक्ल ने कहा कि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के लिए बड़ा योगदान दिया और वह बेहद सादगी के साथ रहते थे वह गरीबों के साथ भोजन करना उनके साथ घूमने उनके दिनचर्या में होते थे। वह हमेशा सबके दुख सुख में शामिल रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के संरक्षक लालचंद यादव लाले, प्रबंधक कृष्ण चन्द्र यादव आशीष, प्राचार्य डॉ रमाशंकर , डॉ पंकज ,डॉ पिंटू गुप्ता, रामजीत, अशोक यादव ,अंकुर यादव , एडवोकेट कृष्णनेश कुमार रिंकू, अंकित, रोहित ,डॉ इंदुमती, मीना यादव, सरोज यादव, अश्वनी कुमार मौजूद रहे।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)