Jaunpur News: एक नवंबर से होगी धान की खरीदारी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान क्रय के संबंध में बैठक हुई। बैठक में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अमित द्विवेदी ने बताया कि जनपद में कुल 138 धान क्रय केंद्र बनाए गए है धान की खरीदारी 1 नवम्बर से शुरू की जाएगी। इस वर्ष शासन के द्वारा धान का समर्थन मूल्य- धान कामन रुपए 2369 प्रति कुंतल और धान ग्रेड ए 2389 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, दो अन्य गिरफ्तार
जिलाधिकारी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि धान क्रय के संबंध में समस्त तैयारियां समय से पहले पूर्ण कर ले किसानों की किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने समस्त क्रय संस्थाओं को निर्देशित किया कि दीपावली से पहले 10 हजार किसानों का पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान ए आर कोपरेटिव सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।


