Jaunpur News: मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, दो अन्य गिरफ्तार

हत्या के प्रयास व गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन मुकदमों में चारों थे वांछित

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाशों और पुलिस के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जबकि दो अन्य को घेराबंदी कर  गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: उज्ज्वला लाभार्थियों को मिली सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी 

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि थाना मीरगंज व मुगराबादशाहपुर की संयुक्त पुलिस टीम बीती रात गश्त पर थी। इसी दौरान सेमरी पुलिया अंडरपास से आगे करौर मुंगरा रोड स्थित ग्राम सेमरी के पास पुलिस को संदिग्ध वाहन दिखाई दिया। रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी और दो अन्य को घेराबंदी कर दबोच लिया गया।

घायल बदमाशों की पहचान आसिफ उर्फ बुनेल उर्फ सलीम पुत्र कल्लू निवासी मोहद्दीनपुर थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ और कविनाश उर्फ करिया पुत्र प्यारेलाल हरिजन निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ के रूप में हुई। गिरफ्तार बदमाशों में नूर आलम पुत्र लियाकत अली व मुदस्सिर पुत्र अयूब, दोनों निवासी मंगरावा रायपुर थाना गंभीरपुर, आजमगढ़ शामिल हैं।

मौके से पुलिस ने एक पिकअप वाहन, नकदी, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।

एएसपी ग्रामीण ने बताया कि घायल बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, हत्या के प्रयास, लूट और रंगदारी जैसे करीब दर्जन भर मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। पुलिस की टीम ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अन्य दोनों से पूछताछ जारी है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें