Bareilly News: रामलीला मंचन में शिव सती एवं शिव पार्वती प्रसंगों का मंचन


बरेली में 458 वर्षीय श्रीरामलीला मंचन श्रीगणेश पूजन से प्रारंभ

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। चौधरी मोहल्ला, बरेली में 458 वर्षीय श्रीरामलीला इस बार भी विधि विधान पूर्वक श्रीगणेश पूजन से प्रारंभ हुई। रामलीला मंचन के अंतर्गत शिव सती एवं शिव पार्वती प्रसंगों का मंचन किया गया। चौधरी तालाब पर रामलीला स्थल  मंच पर पूजन कार्यक्रम में तुलसी मठ के महंत नीरज नयन दास, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाह राजपाल, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार,  भाजपा नेता एडवोकेट अनिल कुमार, रवि शरण सिंह चौहान की उपस्थिति में रामलीला मंचन का शुभारंभ हुआ। श्री रानी महालक्ष्मी बाई रामलीला समिति (रजि.), में होने इस बार की 458वां रामलीला के अंतर्गत शिव सती एवं शिव पार्वती प्रसंगों का मंचन किया गया। श्रद्धालु भावविभोर होकर भगवान शिवशक्ति की दिव्य कथा का रसपान करते रहे। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

राम लीला का शुभारंभ सती मोह प्रसंग से हुआ, जहाँ माता सती अपने मायके दक्ष प्रजापति के यज्ञ में जाने की इच्छा प्रकट करती हैं। भगवान शिव द्वारा रोके जाने के बाद भी वह वहाँ पहुँचीं और यज्ञ में भगवान शिव का अपमान देख स्वयं को अग्नि में भस्म कर लिया। इस करुण दृश्य ने पूरे पंडाल में बैठे भक्तों को भावुक कर दिया। इसके बाद सती के पुनर्जन्म का प्रसंग प्रस्तुत हुआ, जिसमें वे हिमवान और मैना देवी के घर पार्वती रूप में अवतरित होती हैं। तपस्या और भक्ति के बल पर पार्वती जी भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करती हैं।

शिव– पार्वती विवाह का दृश्य आकर्षक वेशभूषा, सुरीले संगीत और जयकारों के साथ मंचित हुआ। विवाह प्रसंग में “हर हर महादेव” और “जय माता पार्वती” के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।अंत में लीला का समापन शिव पार्वती संवाद से हुआ, जिसमें जीवन और धर्म के आदर्शों का संदेश दिया गया। राम लीला समिति के अध्यक्ष पं. रामगोपाल मिश्रा, हरीश शुक्ला, घनश्याम मिश्रा, प्रदीप बाजपेई, नीरज शुक्ला, महामंत्री नारायण दीक्षित, श्रेयांश बाजपेयी, धीरेंद्र शुक्ला, बृजेश प्रताप सिंह, आदित्य शुक्ला, शशिकांत गौतम, सह प्रभारी विनोद राजपूत, यश चौधरी, आकाश गंगवार, शिवम वर्मा, पूर्व पार्षद पूनम गौतम, सत्य प्रकाश सत्यम,  प्रतीक अरोड़ा  आदि उपस्थित रहे। 

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें