Jaunpur News: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार घायल, बीएचयू रेफर
रामाज्ञा यादव @ नया सवेरा
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जौनपुर-वाराणसी राजमार्ग पर जलालपुर कस्बे के समहट बाबा मंदिर के सामने बुधवार की सुबह करीब 8 बजे अनुबन्धित रोडवेज की बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय मनोज कुमार पटेल पुत्र रामजीत पटेल निवासी मेघपुर अपनी बाइक से जलालपुर बाजार सब्जी लेने आया था, जैसे ही वह बाईं तरफ से समहट बाबा मंदिर के सामने पहुंचा था कि वाराणसी डिपो की अनुबंधित बस जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रही थी। बाईं साइड के डिवाइडर को तोड़ते हुए बाइक में टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार मनोज कुमार घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मनोज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले गए जहां पर डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद मनोज की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बीएचयू रेफर कर दिया। पुलिस ने बस सहित चालक को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित देश की तरफ बढ़ता भारत
![]() |
Ad |