Jaunpur News: ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रेलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कन्नौज के करनौली छिबरामऊ निवासी 20 वर्षीय रविंद्र सिंह पुत्र ज्वाला सिंह के रूप में हुई। वह पिछले एक साल से चंदवक के मनियारेपुर में किराए के मकान में रहकर अपने भाई और चाचा के साथ मोटरसाइकिल से साड़ी का व्यवसाय करता था।
रविंद्र 6 भाइयों में पांचवें नंबर पर था और तीन बहनों का भाई था। घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे की है। रविंद्र साड़ी लेकर चंदवक से वाराणसी की ओर जा रहा था। इसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रेलर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रेलर खुज्झी में चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद भागे ट्रेलर को खुज्झी मोड़ से पकड़ा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित देश की तरफ बढ़ता भारत
![]() |
Ad |