BREAKING

Jaunpur News: 10 लाख के भ्रष्टाचार में लिप्त होने से प्रधान सस्पेंड

त्रिस्तरीय समिति हुई गठित

सत्य नारायण गुप्ता @ नया सवेरा 

महराजगंज, जौनपुर। ब्लाक महराजगंज क्षेत्र के ग्राम सभा इब्राहिमपुर में भ्रष्टाचार का खुला खेल देखा जा रहा है। ग्राम प्रधान संतोष चौरसिया, ग्राम विकास अधिकारी सत्येंद्र यादव के द्वारा मिलकर 10 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगा था। डीएम के 30 जुलाई के आदेश में यह पाया गया था यह सब हाईकोर्ट के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा किया गया था। प्रधान को सस्पेंड करके डीएम द्वारा त्रिस्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है, जिसमें एक अध्यक्ष दो सदस्य बनाए गए हैं, जिसमें अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह पुत्र अरुण सिंह, सदस्य गोपी पुत्र अरविंद, सदस्य श्रीमती राखी पत्नी प्रकाश अब यही तीनों लोग मिलकर गांव का विकास कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शिक्षा के मंदिर में गुरु-शिष्य का रिश्ता तार-तार

वीडियो महराजगंज दिनेश मौर्य ने बताया कि त्रिस्तरीय समिति के साथ मिलकर हम लोग गांव का विकास करेंगे। इस संबंध में अंतिम जांच पूरा होने तक पूरे जांच प्रक्रिया को गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य दुर्गेश सिंह, राहुल सिंह, राकेश गुप्ता (मुन्ना) और कई लोग मिलकर जिलाधिकारी से लेकर हाईकोर्ट तक दिन रात एक कर पैसा खर्च करके पूरी जांच कराए। यह सबके बस की नहीं है। यदि ऐसे ही सभी गांव में समाजसेवी हो जाएं तो हर गांव से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं




नया सबेरा का चैनल JOIN करें