Jaunpur News: शिक्षा के मंदिर में गुरु-शिष्य का रिश्ता तार-तार
छात्राओं ने प्रधानाचार्य पर लगाया छेड़खानी का आरोप, मुकदमा
अफ्फान हाशमी @ नया सवेरा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली आठवीं की छात्रा के साथ प्रधानाध्यापक द्वारा छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना ने शिक्षा के मंदिर में एक गुरु शिष्य की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 8 की दो छात्राओं ने प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। बताते हैं कि कक्षा 8 की दो छात्राओं की मां ने सोमवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया कि 29 अगस्त शुक्रवार को जब उनकी बेटियां विद्यालय पढ़ने गई थी, तो विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा ऑफिस में बुलाकर बच्चियों से छेड़खानी करने लगे। छात्राओं ने शोर मचाते हुए ऑफिस से बाहर निकली। अपने घर जाकर परिजनों को आपबीती बताई। इस तरह की बात सुनकर परिजन आक्रोशित हो उठे। सोमवार को मामले की लिखित सूचना कोतवाली में दी गई। पुलिस ने मामले में तुरंत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी प्रधानाचार्य पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें | Firozabad News: मुठभेड़ में ज्वैलर्स से लूट के प्रयास के दो अभियुक्त गिरफ्तार
![]() |
विज्ञापन |