Jaunpur News: बदलापुर फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा
क्रूजर वाहन की टक्कर से ऑटो रिक्शा पलटा, दो महिला सहित चार घायल
बिपुल सिंह @ नया सवेरा
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर स्थित फोरलेन पर मंगलवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज़ रफ्तार क्रूजर वाहन ने ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में ऑटो सवार दो महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सभी घायलों की पहचान बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर स्थित कुशहां बडे़री गांव निवासी रवि गुप्ता, आरती गुप्ता, पूजा गुप्ता तथा आटो चालक रिंकू मिश्रा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शिक्षा के मंदिर में गुरु-शिष्य का रिश्ता तार-तार
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे के बाद क्रूजर वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा फरार वाहन चालक की तलाश जारी है।