Jaunpur News: 20 हजार नगदी समेत लाखों के आभूषण उठा ले गए चोर
पी. दुबे @ नया सवेरा
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चौकी कला गांव निवासी प्रेमा देवी पत्नी स्व. जीत नारायण के घर चोरों ने 20 हजार नगदी समेत लाखों के आभूषण चुरा ले गए। सुबह चोरी होने की जानकारी होने पर स्वजन पुलिस को सूचित किए। सूचना पाकर थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल मौके पर पहुंच कर मामले की खोज बीन में जुट गये हैं। सोमवार की रात में मूसलाधार बारिश के दौरान चोरों ने चौकी कला गांव निवासी प्रेमा देवी के घर में छत से घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 10 लाख के भ्रष्टाचार में लिप्त होने से प्रधान सस्पेंड
घर के सदस्य बाहर बरामदे में सोये हुए थे। छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने घर से लोहे की पेटी छत पर लाकर तोड़कर उसमें से नगदी और आभूषण चुरा लिया। स्वजनों ने पुलिस को लिखित सूचना देकर बताया कि उसके घर से चोरों ने 20 हजार नगद और लाखों के स्वर्ण आभूषण उठा ले गए। थानाध्यक्ष मीरगंज विनोद कुमार अंचल ने बताया कि जिस महिला के कमरे से चोरी हुई है, वो दूसरे प्रदेश में जॉब करती हैं और उन्हीं के छत पर ही लोहे की पेटी तोड़कर सामान चोरी हुआ है। सारे प्रकरण को ध्यान में रख पुलिस जांच कर रही है।
![]() |
विज्ञापन |