Jaunpur News: नदी में डूबा युवक, नहीं चल सका पता, तलाश जारी
सत्य नारायण गुप्ता @नया सवेरा
तेजीबाजार, जौनपुर। क्षेत्र के खुंशापुर घाट पर स्नान करते समय 35 वर्षीय व्यक्ति डूब गया। घर वालों को जानकारी मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। तेजीबाजार थानाध्यक्ष सतेंद्र भाई पटेल ने बताया कि बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे खुंशापुर घाट पर 35 वर्षीय दयाशंकर चौहान पुत्र रामआसरे निवासी मुरैलापुर नदी में स्नान करने गये थे। स्नान करने के दौरान नदी में डूब गये। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कुछ ग्रामीणों व गोताखोरों के साथ खोजबीन किया गया लेकिन व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल सका। आगे की कार्रवाई चल रही हैं। दयाशंकर की दो छोटी-छोटी बेटियां हैं, पिता के नदी में डूब जाने से दोनों बेटियां, पत्नी सहित परिवार वालों का रो-रोकर हालत ख़राब हो गई हैं।

