Jaunpur News: डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने से ग्रामीणों में आक्रोश
बिपुल सिंह
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सीड़ गांव में मंगलवार की देर रात्रि अराजक तत्वों द्वारा स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति से गर्दन अलग कर दिया गया। बुधवार सुबह जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो क्षेत्रवासियों में आक्रोश फैल गया। वहीं स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं क्षेत्राधिकारी सहित कई अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए रहे। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मनिहा के युवक की मुंबई में एक हादसे में हुई मौत
बदलापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला ने बताया कि सीड़ गांव निवासी दिलीप कुमार की तहरीर पर अराजक तत्वों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि तोड़ी गई मूर्ति के पुनः स्थापना की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों की पहचान कर शीघ्र ही उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
| विज्ञापन |


