Jaunpur News: मनिहा के युवक की मुंबई में एक हादसे में हुई मौत
फैज अंसारी @ नया सवेरा
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मनिहा गांव निवासी संतोष राजभर 45 मुंबई में रोजी-रोटी के सिलसिले में रहता था। रोज की भांति बुधवार की सुबह करीब 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर गया था जहां से वापस आते समय घर के पास ही भारी बारिश के कारण हुई फिसलन में फिसल कर बगल में लगे लोहे के एंगल पर गिर पड़ा। जिसकी वजह से उसे अंदरूनी गंभीर चोट आई। आसपास के लोग उसे उठाकर उपचार हेतु अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संतोष राजभर के मृत्यु की सूचना घर पहुंचने पर मृतक की पत्नी सविता तथा स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के दो बेटे अनुज 12 तथा अर्पित 8 वर्ष हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: स्ट्रीट लाइट पोल में उतरा करंट बाल-बाल बचा युवक
![]() |
| विज्ञापन |
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news


