Jaunpur News: स्ट्रीट लाइट पोल में उतरा करंट बाल-बाल बचा युवक
पी. दुबे @नया सवेरा
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित बंधवा बाजार पुलिस बूथ के समीप लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट लगने से एक युवक काल के गाल में जाते-जाते बच गया। संयोग ही रहा कि एक दुकानदार की नजर उस पर पड़ गयी और सूखे कपड़े का गमछा लपेट वह उसे पोल से खींच लिया अन्यथा किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। घटना के बाद लाइनमैन मौके पर पहुंच खंभा से विद्युत तार काट दिया। बुधवार की सुबह करीब 8 बजे बंधवा निवासी 33 वर्षीय सोनू मोदनवाल स्ट्रीट लाइट खंभे के ऊपर लगा बोर्ड उठाकर खंभे में लगाना चाह रहा था। वह जैसे ही बोर्ड को उठाकर खंभे को पकड़ा तभी उसमें उतर रहे करंट की चपेट में आ गया जिससे वह झुलस गया। बगल खड़े एक दुकानदार की नजर पड़ी वह गमछा से उसे खींचकर किसी तरह पोल से हटाया तब तक वह मूर्छित हो गया था। आसपास के लोगों ने तत्काल उसे उठाकर एक नजदीक के अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की कैद

