Hyderabad News: आकर्षण का केंद्र बनी मां दुर्गा की प्रतिमा, दर्शन करने पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
तेलंगाना बिहार सहयोग समिति द्वारा 41 वां दुर्गा पूजा का आयोजन
हैदराबाद। तेलंगाना बिहार सहयोग समिति द्वारा 41 वां दुर्गापूजा का अयोजन इंदिरा नेहरु नगर मल्काजगिरी में बिनय कुमार यादव की अध्यक्षता में किया जा रहा है। समिति द्वारा नवरात्रि के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कियाज रहा है। इस मौके पर आज अष्टमी के शुभ अवसर पर मल्काजगिरी के विधायक एम राजशेखर रेड्डी, बि आर एस नैशनल महासचिव हिमांशु तिवारी,गौतम नगर कॉरपोरेटर रामु यादव , विनायक नगर विनायक नगर कॉरपोरेटर राजलक्ष्मी मैडम, मल्काजगिरी काॅरपोरेटर सरवन कुमार,नंदी काटी श्रीधर बाबू , भाजपा लिडर वेंकट,महेश, अजय, नॉर्थ पीपल्स संगठन के अध्यक्ष राजनरायन सिंह, पप्पू सिंह, धनंजय सिंह श्याम मोहन यादव ,सचिन सिंह विरेंद्र सिंह, हरि सिंह भारी मात्रा में गन मान लोगों ने पुजा में भाग लिया और आये हुए अथीती गन का स्वागत महासचिव सागर भगत, प्रोग्राम इंचार्ज मनोज यादव, हरिश यादव, अनील ठाकुर, पंकज यादव, आंनद गुप्ता बिकाश , लल्लन मिश्रा, बिनोद, उतम यादव , हरे राम यादव, शिव कुमार, बिनोद गुप्ता, अडागुटा मनोज यादव, जैंत यादव, शुशील कुमार, सभी प्रधाकारी गन द्वारा माला और साल के साथ स्वागत किया गया और हमारे पंडित शुशील,ओझा जी सबको माता का पुजा कराया गया और बिहार महिला ऐसोसिएशन द्रुरा तरह तरह के बच्चों और बच्चियों को प्रोग्राम पेश किया गया।
के आकर्षण का केंद्र बनीं हुईं हैं। इस मौके पर आज अष्टमी के शुभ अवसर पर मल्काजगिरी के विधायक एम राजशेखर रेड्डी, बीआरएस राष्ट्रीय महासचिव हिमांशु तिवारी, गौतम नगर कॉरपोरेटर रामु यादव , विनायक नगर विनायक नगर कॉरपोरेटर राजलक्ष्मी , मल्काजगिरी काॅरपोरेटर सरवन कुमार,नंदी काटी श्रीधर बाबू , भाजपा नेता वेंकट,महेश, अजय, नॉर्थ पीपल्स संगठन के अध्यक्ष राजनरायन सिंह, हरिश्चंद्र सिंह पप्पू , धनंजय सिंह श्याम मोहन यादव ,सचिन सिंह विरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह पप्पू, हरि सिंह आदि लोगों ने पूजा में भाग लिया। अतिथियों का स्वागत महासचिव सागर भगत, प्रोग्राम इंचार्ज मनोज यादव, हरिश यादव, अनिल ठाकुर, पंकज यादव, आंनद गुप्ता बिकाश , लल्लन मिश्रा, बिनोद, उतम यादव , हरे राम यादव, शिव कुमार, बिनोद गुप्ता, अडागुटा मनोज यादव, जयंत यादव, सुशील कुमार ने स्वागत किया गया और पंडित सुशील,ओझा जी सबको माता का पुजा कराया गया और बिहार महिला एसोसिएशन द्वारा तरह तरह के बच्चों और बच्चियों को प्रोग्राम पेश किया गया ।
.jpg)
.jpg)

