Jaunpur News: एक वांछित गिरफ्तार
जौनपुर। प्र०नि० अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में उ0नि0 विनोद कुमार चतुर्वेदी व हे0का0 विजयशंकर द्वारा मु0अ0सं0 164/2025,धारा-305(a),331(4),317(2) बीएनएस,थाना बरसठी जौनपुर से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में दिनाँक 20.08.2025 को बड़ेरी बाजार स्थित वादी मुकदमा के घर से अभियुक्तगणों द्वारा नकबजनी की गयी थी ,जिसमें पूर्व में 04 अभियुक्तगण की गिरफ्तारी की गयी थी, वर्तमान समय में वांछित अभियुक्त राजेश बनवासी उर्फ मेटी उर्फ विनोद पुत्र कैलाश बनवासी निवासी ग्राम उतिराई थाना सिकरारा जनपद जौनपुर की गिरफ्तारी आज की गयी है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news

